Oct 15, 2023

परसपुर : कलश एवं मूर्ति स्थापना के साथ शुरू हुआ दुर्गा पूजा महोत्सव , नवरात्रि के पहले दिन की गई शैलपुत्री की पूजा आराधना




परसपुर / गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के कई स्थलों पर बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक नवरात्रि पर्व के अवसर पर दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित किया गया है इस बार शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रहेगी जिसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है इस बार शारदीय नवरात्रि पूरे 9 दिनों तक रहेगा नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करते हुए मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा आराधना की गई परसपुर कस्बा के आदर्श नगर , कटरा भवानी मंदिर , आटा , मौर्य नगर , मोहना चरहुंआ, लोहंगपुर (रामहेतपुरवा), त्यौरासी,मलांव,प्योली(दक्षिण पुरवा) समेत विभिन्न गांव में प्रतिमा स्थापित की गई है पंडाल को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया है । जय माता दी के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 15 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हुआ है । पंडित नागेश्वरनाथ शुक्ला ने बताया कि शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की परंपरा है नवरात्रि के पहले दिन रविवार को शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करते हुए मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की गई।

No comments: