Breaking





Sep 16, 2023

फखरपुर:पात्र को आवास ना देने पर सचिव व प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों का धरना




आवास के नाम पर प्रधान व सचिव  पर धन उगाही करने का आरोप 


फखरपुर(बहराइच)विकासखंड के बहेलिया गांव के ग्रामीणों नें प्रधान प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कलेक्टर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन।

गांव की रामू देवी पत्नी पवन कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिये गये ज्ञापन मे बताया कि लगभग पांच महीने पूर्व ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान प्रतिनिधि ने आवास देने के नाम पर 10 हजार रुपये लिया था इसके कुछ दिनों के बाद प्रधानमंत्री आवास  पात्रता सूची से नाम विलोपित करवा दिया जिसकी शिकायत पीडिता ने खंड विकास अधिकारी व जिले के अधिकारियों से किया लेकिन निस्तारण न होने पर महिला कुछ ग्रामीणों के साथ जिला मजिस्ट्रेट बहराइच धरना स्थल पर 13 सितंबर से धरने पर बैठ गई है।धरना पर बैठे विवेक दुबे ने बताया कि जब तक मामले का निस्तारण नहीं होगा धरना जारी रहेगा।ग्राम पंचायत सचिव महेन्द्र कुमार  ने बताया पैसा लेने का आरोप निराधार है शिकायत कर्ता आवास पात्र नही है।

No comments: