Breaking





Sep 19, 2023

विश्वविद्यालय की मांग को लेकर जनसमूह के साथविश्वविद्यालय संघर्ष पद यात्रा निकली





परसपुर गोंडा : परसपुर विकासखण्ड के डोमाकल्पी से कलश में मिट्टी लेकर विश्वविद्यालय संघर्ष पदयात्रा के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की अध्यक्षता में परसपुर ब्लॉक मुख्यालय तक विशाल जनसमूह के साथ पदयात्रा सुबह साढ़े दस बजे निकली गयी जिसमे भारी मात्रा में क्षेत्रीय जनसमूह के साथ जिले के अन्य क्षेत्री से हिन्दू मुस्लिम सिख सभी समुदायों के साथ बालक,बूढ़े,दिव्यांग लोग भी शामिल रहे । ये पदयात्रा डोमकल्पी के सरकारी कृषि फॉर्म से शुरू होकर पं दीनदयाल अम्बिका प्रसाद उपाध्याय इंटर कॉलेज सालपुर ,इंडिया इंडियन इंटर कॉलेज मिझौरा व  प्राथमिक विद्यालय सालपुर धौतल के विद्यार्थियों ने चुटकी भर मिट्टी कलश में डालकर इस पदयात्रा में अपनी सहभागिता दर्शायी। यात्रा परसपुर - बालपुर मार्ग से होते हुए कठौवापुल,सेमरीमोड़ ,  तिकुलहन पुरवा , त्यौरासी ,बक्खा पुरवा मिझौरा,बनवारिया होते हुए लगभग एक बजे ब्लॉक मुख्यालय परसपुर पहुंचकरब्लॉक पर सभा की एवं एडीओ आईएसबी को ज्ञापन व कलश सौपा ।

No comments: