Breaking







Sep 16, 2023

फखरपुर: मोबाइल उपभोक्ता परेशान नेटवर्क की समस्या एक हफ्ते से सेवाएं बाधित





फोन कॉल करना भी हुआ मुश्किल

बहराइच  फखरपुर क्षेत्र के वजीरगंज कंदोसा इलाके में लगे हुए  टावर नहीं दे पा रहे बेहतर सेवा। कई दिनों से नेटवर्क ना होने के कारण नहीं हो पा रही फोन पर बात तथा नहीं चल पा रहा इंटरनेट जिसके कारण उपभोक्ता परेशान आपको बता दें कि जनपद बहराइच  से सबसे ज्यादा इंटरनेट यूज करने वाले उपभोक्ता है फखरपुर क्षेत्र के वजीरगंज इलाके के लोग फिर भी नेटवर्क प्रॉब्लम होने के कारण काफी परेशान है सेवाएं बाधित होने से इस क्षेत्र में वोडाफोन एयरटेल कंपनी के द्वारा 4G सेवा को छोड़ 2 G जी की सेवा प्राप्त नहीं हो पा रही।उपभोक्ता अशफाक, इमरान अबू शहमा, पप्पू कश्यप अमन रवि सोनी बबलु कौशल सहित तमाम लोगों ने बताया कि जब बेहतर नेटवर्किंग 4G की नहीं दे पा रहे तो क्या यह भविष्य में 5G की सेवा दे पाएंगे उपभोक्ताओं को एक फोटो सेंड करने में 30 से 40 मिनट का समय या तो कभी-कभी पूरा दिन लग जाता है। वीडियो कॉलिंग नहीं हो पाती है इंटरनेट सेवा बहुत ही स्लो मिल रहा है दोनों कंपनियों के टावर तो लगे हुए हैं लेकिन इनकी सेवाएं उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही जिसके कारण काफी मायूस दिख रहे हैं इंटरनेट यूजर्स। उपभोक्ता जब इसकी शिकायत TSM के नंबर पर करते हैं कॉल तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। शिकायत के बाद भी नहीं मिल पा रही नेटवर्किंग सुविधा। अपनों से फोन पर बात करना हुआ मुश्किल।

No comments: