Breaking







Sep 28, 2023

श्रीअन्न पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस (फील्ड डे) का आयोजन


श्रीअन्न पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस (फील्ड डे) का आयोजन

आर के मिश्रा

परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत डेहरास में श्री अन्न को बढ़ावा देने एवम् उत्पादन में वृद्धि करने हेतु श्रीअन्न पुरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन  किया गया।इस कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मंडल एलबी यादव,उप कृषि निदेशक गोंडा पीके ठाकुर एवं योजना सहायक आरपीएन सिंह की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही है।सहायक विकास अधिकारी कृषि परसपुर डॉ0 अनूप सिंह चौहान द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार पर उपलब्ध श्रीअन्न के बीजों की उपलब्धता बारे में जानकारी दी गई । 
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ0 संतकुमार त्रिपाठी द्वारा श्रीअन्न के उत्पादन करने की नई-नई तकनीक के बारे में तथा उससे बनने वाले खाद्य पदार्थों पर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही साथ उप कृषि निदेशक एवं संयुक्त कृषि निदेशक देवी पाटन मंडल द्वारा श्रीअन्न के मानव जीवन पर पड़ने वाले लाभकारी प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई । प्रगतिशील किसान रविशंकर सिंह ने किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से श्रीअन्न के उत्पाद को बेचने एवं प्रसंस्करण के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया। 
          इस कार्यक्रम का आयोजन में सहायक विकास अधिकारी कृषि करनैलगंज पवन कुमार,प्राविधिक सहायक विपुल प्रताप सिंह,श्रीराम राजवंशी, रोहित सिंह,श्रीकांत त्रिपाठी,राजेश मिश्रा,निर्भय तिवारी की उपस्थिति रही।वहीं किसानों में शिवाकांत सिंह,बबलू,अविनाश,सरवन,जितेंद्र सहित सैकड़ों किसान बन्धु मौजूद रहे।

No comments: