Breaking







Sep 3, 2023

कैसरगंज<थाना परिसर में त्यौहारो को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न



कैसरगंज/बहराइच। कैसरगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का गया अपील आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना परिसर कैसरगंज में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी जन्माष्टमी, चेहल्लुम व गणेश चतुर्थी के त्योहार को शालीनता से संपन्न कराने पर चर्चा हुई। नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा ने सभी धर्मगुरुओं व कार्यक्रम के आयोजकों से कार्यक्रम के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों जिसमें जन्माष्टमी, चेहल्लुम व गणेश चतुर्थी के त्योहार प्रमुख हैं, इन सभी त्योहारो को आपसी सौहार्द से मनाना है।प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने सभी धर्मगुरूओ व संभ्रांत लोग तथा क्षेत्र के ग्राम प्रधान, बी डी सी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की। सभी लोगो ने पुलिस अधिकारियों को आश्वस्त किया कि बिना किसी भेद भाव के सभी त्योहार मनायेगें। इस मौके पर कॉपरेटिव स्वामीनाथ चौधरी, क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह मौलाना खालिद,चेयरमैन प्रतिनिधि सय्यूब अली, वेद प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक कैसर खा, गुलाब सिंह ओर रिंकू वर्मा पूर्व प्रधान अशर्फी लाल यादव प्रधान ब्लॉक जरवल सिपाही लाल बीडीसी गोडहिया नंबर दो गणेश धवन प्रधान प्रतिनिधि सराय कनहर मोहम्मद शरीफ पूर्व प्रधान कडौनी नागेंद्र सिंह सहित कैसरगंज क्षेत्र के गणमन नागरिक मौजूद रहे।


No comments: