Breaking


Aug 27, 2023

राज्यमंत्री पहुँचे परसपुर,व्यापारी बन्धुओं ने किया जोरदार स्वागत

राज्यमंत्री पहुँचे परसपुर,व्यापारी बन्धुओं ने किया जोरदार स्वागत

आर के मिश्रा

परसपुर गोण्डा।।  नगर पंचायत परसपुर में रविवार को पिछड़ा मोर्चा राज्यमंत्री नानकदीन भुर्जी का स्थानीय लोगों तथा व्यापारियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। तथा उनसे मिलकर भेंटवार्ता किया।
 इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंडल रामकुमार सोनी, राकेश सिंह, अनिल सोनी, अनुज सिंह, अमरनाथ सोनी अंशू, मोहित पाण्डेय, अनुज यादव, मुन्ना जायसवाल, लल्लन कौशल, संतु कनौजिया, अनिल यादव समेत दर्जनों नागरिक शामिल रहे हैं।

No comments: