Breaking





Jul 7, 2023

शहीद सीआरपीएफ जवान को दी गई श्रद्धांजलि

करनैलगंज, गोंडा। कन्हैया लाल इंटर कालेज के छात्र व एनसीसी अंडर ऑफिसर रहे बलिदानी सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह को एक सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य मेजर राजाराम ने वीर सपूत के छात्र जीवन पर प्रकाश डाला। नम आंखों व रुंधे स्वर से उन्होंने अजय प्रताप सिंह अमर रहे का जय घोष किया। उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने अमर रहे का नारा बुलन्दकर श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान बलिदानी के बड़े भाई व सेना जवान अखिलेश प्रताप सिंह ने अपने छोटे भाई को नमन करते हुए देश की माटी पर मर मिटने का जज्बा उपस्थित छात्र छात्राओं  में पैदा करते हुए कहा कि वे धन्य है जो मातृभूमि की रक्षा करते हुए धरती माँ के गोद में चिरनिद्रा में सो गए। सौभाग्यशाली भारत माता के बेटों को यह दिन नसीब होता है। इस दौरान सभी ने अजय प्रताप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित किया। इसके बाद नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पौधों की बारात निकाली गई। जिसमें मनमोहन सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, नेहा सिंह जिला पंचायत सदस्य, विवेक सिंह जिला पंचायत सदस्य,अमित श्रीवास्तव, अनुपम मिश्रा, शत्येंद्र मिश्र, राघवेंद्र सिंह, गंगेश सिंह सहित एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राएँ शामिल रहीं।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: