Jul 17, 2023

सीमा हैदर के गिरफ्तारी की अटकलें तेज,चाचा निकले पाकिस्तानी सेना में सूबेदार

लखनऊ - पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं उनकी परत दो परत मामले खुलते जा रहे हैं भाई के बाद अब सीमा हैदर के चाचा भी पाकिस्तानी सेना में सूबेदार बताए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में सीमा की गिरफ्तारी की अटकलें तेज हो गई हैं। यूपी ए टी एस ने पाकिस्तानी निवासी सीमा हैदर को  हिरासत में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी से मिलने भारत आई थीं,व्हाट्सएप चैट और तमाम सबूतों के आधार पर उनसे  पूछताछ चल रही है। सीमा को एटीएस की नोएडा यूनिट ने हिरासत में ले लिया है, सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन भेजे गए हैं।

No comments: