Jul 20, 2023

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप घायल, रेफर


 करनैलगंज/गोण्डा - अपनी माता व बहन को साथ लेकर माँ वाराही देवी की दर्शन के लिए जा रहे बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक विकासखंड हलधरमऊ क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी संतोष कुमार कुरील बाइक से अपने माता व बहन को लेकर माँ बाराही की दर्शन के लिए जा रहा था। तभी करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय पांडे चौरा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। रास्ते से निकले समाजसेवी राजेश मिश्रा ने घायल को तत्काल सीएचसी करनैलगंज पहुंचाए जहाँ डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी की जा रही है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments: