Jun 19, 2023

होमगार्ड विभाग का फर्जीवाड़ा आया सामने बी समेत 13होमगार्डों पर केश दर्ज

लखनऊ - होमगार्ड विभाग में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है,एक समय में 2 जगह ड्यूटी दिखाकर वेतन लाभ लिया गया।मामले में जिला होमगार्ड कमांडेंट अतुल सिंह द्वारा बी ओ सहित 13 होमगार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है की बी ओ सुरेश सिंह द्वारा NIC के सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ कर यह फर्जीवाड़ा किया गया ,होमगार्डों से ओ. टी. पी.मांगकर ड्यूटी सत्यापित करने का आरोप लगा है। उक्त फर्जीवाड़े को लेकर लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

No comments: