Breaking





May 1, 2023

आवारा कुत्तों के हमले में हिरण का बच्चा जख्मी

ग्रामीणों ने वनकर्मी को सौंपा,पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर कराया उपचार 
इटियाथोक,गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में पानी की तलाश में जंगल से भटक कर करुवापारा गांव पहुंचे हिरण के बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल जख्मी कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर उसका उपचार कराया। 
मिली जानकारी के मुताबिक थाना इटियाथोक क्षेत्र के करुवापारा पंचायत स्थित गन्ना क्रय केंद्र के समीप सोमवार सुबह एक हिरण पानी की तलाश में जंगल से भटक कर पहुंच गया, यहां आवारा कुत्तों ने हिरण के बच्चे को देखकर उस पर हमला बोल दिया। कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ कर हिरण की जान बचाई। ग्रामीणों ने जख्मी हिरन को कब्जे में लेकर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वनरक्षक स्वामीनाथ ने उसका उपचार कराया और अपने साथ ले जाकर कुआनो जंगल में छोड़ दिया।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: