May 10, 2023

शादी समारोह में युवक की गोली मारकर हत्या




लखनऊ - घटना प्रदेश के ग्रेटर नोएडा अंतर्गत बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर डीएफ पैलेस की है जहां शादी समारोह में युवक से  विवाद के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम ताबिश यादव है। ताबिश यादव विवाद में बीच बचाव करने की कोशिश कर रहा था जिससे नाराज़ एक पक्ष ने उसे गोली दी जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया और इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गई।

No comments: