Breaking






May 12, 2023

निकाय चुनाव:जिसका मुझे इंतजार था वो घड़ी आ गई,यही रात अंतिम,यही रात भारी

 





करनैलगंज/गोण्डा - 13 मई 2023 को नगर निकाय चुनाव की मतगणना होनी है जिसे लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल अभी भी चल रहे हैं,कोई आंकड़ों के सहारे अपने को जिता रहा है, तो कोई पार्टी के वोट बैंक के सहारे। वहीं इस चुनाव को लोग दो कद्दावर नेताओं,भाजपा विधायक अजय सिंह और समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे योगेश प्रताप सिंह की प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं। निकाय चुनाव में विजई होने वाले प्रत्याशी तो अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठेंगे ही साथ ही साथ यह चुनाव भविष्य में होने वाले अन्य चुनाव की दिशा भी निर्धारित करेगा कि किसे कुर्सी मिलेगी। इस निकाय चुनाव में यदि भाजपा प्रत्याशी की विजय होती है तो समाजवादी पार्टी को भविष्य में होने वाले चुनाव के लिए जनता के बीच मजबूत पकड़ बनानी होगी जिससे उसे विजय हासिल हो सके और यदि समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी की जीत होती है तो भारतीय जनता पार्टी को जमीनी स्तर पर अपने को और अधिक मजबूत बनाना होगा। निकाय चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई छुटपुट घटनाएं अपनी-अपनी पार्टी को विजय दिलाने के लिए होती रहीं । 13 मई को होने वाली मतगणना और उसके बाद मिलने वाले परिणाम को लेकर आशा लगाए है कि दोनों माननीय में किस की प्रतिष्ठा बचेगी वैसे विजय तो किसी एक की ही होनी है। फिलहाल जिसका लोगो को इंतजार था वो घड़ी अब करीब आ गई है,निकाय चुनाव परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के साथ ही समर्थकों की धड़कनें लगातार बढ़ती जा रही है,सेहरा किसके सिर बंधेगा यह आने कल तय हो जायेगा लेकिन आज की रात लोगो के लिए भारी बनी हुई है।

No comments: