May 4, 2023

कड़ी सुरक्षा व व्यवस्था कड़े मुकाबले के बीच संपन्न हुआ चुनाव, मतपेटी में बंद हुई किस्मत


 करनैलगंज/गोण्डा - गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया और कुछ ही देर में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लग। वहीं मतदान के दौरान कुछ लोग फर्जी वोटिंग करते पाए गए जिन्हें प्रशासन द्वारा पकड़ कर थाने पर ले जाकर बैठा दिया गया। मतदान शुरू होने के साथ ही दोनों पक्षों में तनातनी के साथ-साथ मुस्तैदी भी देखने को मिली । इसी बीच नगर क्षेत्र में पहुंचे डीएम और एसपी ने मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद कर्मियों को सकुशल चुनाव संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम और एसपी के निर्देश के बाद मतदान की गति लगातार बढ़ती चली गई, नगर पालिका क्षेत्र में इस बार के चुनाव में जुड़े नए क्षेत्र के मतदाताओं में कुछ अलग सा उत्साह नजर आया। मतदान खत्म होने के बाद वैसे तो हर पार्टी के प्रत्याशी अपनी - अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, पर मुख्य लड़ाई लोग भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच ही मान रहे हैं। जो भी स्थिति होगी वह आगामी 13 मई को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। वहीं कर्नलगंज क्षेत्र से किस्मत आजमा रहे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रजिया खातून पत्नी शमीम अच्छन पूर्व चेयरमैन और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामलली पत्नी रामजीलाल पूर्व चेयरमैन के साथ ही इस चुनाव में मौजूदा विधायक अजय सिंह व समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे योगेश प्रताप सिंह की प्रतिष्ठा प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा से कहीं ज्यादा दांव पर लगी हुई है। फिलहाल अब सबकी किस्मत मतपेटी में बन्द हो चुकी है। सेहरा किसके सिर बंधेगा यह आगामी 13मई को ही पता चलेगा।

No comments: