Breaking


May 23, 2023

यूपीएससी 2022 का रिजल्ट घोषित

 लखनऊ - जिस दिन का लाखो बच्चों को इंतजार था आखिर वो दिन आ ही गया आज मंगलवार को सरकार द्वारा यूपीएससी 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कुल 933 कैंडिडेट्स का सिविल सर्विस में सिलेक्शन हो चुका है जिसमें 180 प्रतिभागियों को आईएएस के फील्ड में लिया गया है, 38 प्रतिभागियों को आईएफएस के, 200 को आईपीएस के, 473 को सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के और 131 छात्रों को ग्रुप बी के सर्विस में सेलेक्ट किया गया है।


बता दे की इन सभी सिलेक्शन में 41 पीडब्ल्यूडी भी शामिल हैं।

No comments: