Breaking






May 16, 2023

युवा उत्सव का आयोजन 18 मई को

 युवा उत्सव का आयोजन 18 मई को 

बहराइच । प्रदेश के जनपदों में युवा उत्सव आयोजन की श्रृखंला अन्तर्गत जनपद बहराइच में 18 मई 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से मानस इण्टर कालेज विशुनपुर राहू में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। युवा उत्सव में जनपद के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग करेंगे। उत्सव के दौरान ‘पंच प्रण’ भारत का दृष्टिकोण अमृतकाल में इण्डिया ’’/2047’’ युवा शक्ति से जन भागीदारी विषय पर चित्रकला, पेटिंग एवं कविता प्रतियोगिता तथा भोजन, गली/मोहल्ला, पोर्टरेट लैण्ड स्कैप, प्रकृति, संरचना, वन्य जीवन विषय पर छाया चित्र फोटो ग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही प्रथम और द्वितीय विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है। इसके अलाव जिला स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 1000, 750 व 500 रूपये की नगद धनराशि दी जायेगी। इसके अतिरिक्त ‘पंच प्रण’ भारत का दृष्टिकोण अमृतकाल में इण्डिया ’’/2047’’ युवा शक्ति से जन भागीदारी विषय पर सात मिनट में हिन्दी अथवा अंग्रेजी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम विजेता को 5000 रूपये, द्वितीय विजेता को 2000 रूपये एवं तृतीय को 1000 रूपये प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा प्रथम और द्वितीय विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है। सांस्कृतिक व पारम्परिक मूल्यों और कलाओं को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः प्रथम 5000, द्वितीय 2000 व तृतीय को 1250 रूपये की नगद धनराशि व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा। 

No comments: