Breaking






May 16, 2023

पीएम किसान सम्मान योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित होगें शिविर

 पीएम किसान सम्मान योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित होगें शिविर 

शासन के मंशानुसार शिविर आयोजन के लिए पूर्ण करें समय से तैयारी : डीएम 

बहराइच । शासन के निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत समस्त अवशेष पात्र कृषकों को पीएम किसान योजना का लाभ दिलाये जाने के उददेश्य से जनपद में 22 मई 2023 से 10 जून 2023 तक “बृहद ग्राम स्तरीय शिविर के सफल आयोजन के दृष्टिगत सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही को निर्देश दिया कि ग्राम स्तरीय शिविर के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम स्तरीय शिविर में संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सेकेटरी, राजस्व लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, स्थानीय डाकघर के शाखा प्रबन्धक, सहायक एवं नजदीकी कामन सर्विस सेन्टर के कर्मचारी, संचालक उपस्थित रहकर ऐसे सभी पात्र किसानों को जिन्हें किन्हीं कारणवश योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तथा वरासत में जुड़े नये कृषकों का अभिलेख मौके पर प्राप्त कर डाटा का परीक्षण करते हुए पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।उप निदेशक कृषि ने बताया कि शासन द्वारा यह भी निर्देश दिये गये है कि 22 मई 2023 से आयोजित होने वाले ’वृहद ग्राम स्तरीय शिविर से पूर्व ग्राम प्रधानों द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत की तैयारी बैठक कर सम्बन्धित कार्मिकों को सूचित करते हुये शिविर सफलता पूर्वक आयोजित की जाय। जनपद में पीएम किसान योजनान्तर्गत ’वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर के सफल आयोजन के दृष्टिगत 18 मई 2023 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में तैयारी बैठक किसान पीजी कालेज में आयोजित किया गया है। बैठक में सीडीओ, एडीएम, सीआरओ, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, ग्राम पंचायत सेकेटरी, राजस्व लेखपाल, कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहेगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, महसी राकेश मौर्या, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, डीएसओ अनन्त प्रताप सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

No comments: