May 10, 2023

नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 06 लाख 10 हजार रूपयो की ठगी करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी करने के वांछित अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ अमन को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त थाना को0 नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-711/22, धारा 420,467,468, 471,504,506 भादवि व 3(2) एस0सी0एस0टी0 ऐक्ट में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना को0 देहात गोण्डा मे हुकुम तहरीरी दी गयी थी। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्त के साथ मिलकर मिशन शक्ति में ब्लाॅक कोवार्डिनेटर के पद पर व मेडिकल काॅलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगो के साथ लगभग 6 लाख 10 हजार रूपयों की ठगी की थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01.नरेन्द्र उर्फ अमन पुत्र वंशराज नि0 भिवपुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-711/22, धारा 420,467,468,471,504,506 भादवि व 3(2) एस0सी0एसटी0 ऐक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 अवनीश शुक्ला मय टीम।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: