Apr 26, 2023

'ऑपरेशन क्लीन थाना अभियान' के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज ने अवैध शराब से सम्बन्धित 327 मालों का कराया निस्तारण


         पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने ऑपरेशन क्लीन थाना अभियान के अन्तर्गत थानों पर दाखिल मालों के निस्तारण हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देशन के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज द्वारा मा० न्यायालय से अवैध शराब के नष्ट कराने हेतु आदेश प्राप्त कर आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी तरबगंज द्वारा नायब तहसीलदार को नीलामी हेतु अधिकारी नामित किया था।
      आज दिनांक 26.04.2023 को थाना नवाबगंज में आबकारी अधि0 के अन्तर्गत दाखिल 327 मालों(अवैध शराब) को नायब तहसीलदार की उपस्थिति में नियमानुसार नष्ट कर निस्तारण कराया गया।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: