करनैलगंज/गोण्डा - कहा गया है कि होनी अटल होती है उसमें किसी का बस नहीं चलता। कुछ इसी तरह का वाक्या करनैलगंज क्षेत्र की प्रकाश में आई है,जहां होली का त्योहार मनाने मायके आ रही एक युवती की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत खजूरिया निवासी गंगाराम की लड़की आशा उम्र करीब 25 वर्ष अपनी ससुराल हरचंदा कैसरगंज जनपद बहराइच से होली का त्योहार मनाने अपने मायके खजूरिया (बंदरेबाबा) आ रही थी तभी बंदरेबाबा चौराहे के पास एक तेज अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में मौत की खबर से उसके ससुराल और मायके दोनों घरों में मातम छा गया। वहीं दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।
Mar 8, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment