होली पर्व पर रूधौली में नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद, प्रदीप सिंह पिंकू, डा. एनबी सिंह, सुशांत पांडेय,शशिभूषण सिंह, अरविन्द सिंह,विजय कुमार राजू, रवि सिंह,विजय तिवारी,राम उग्रह जायसवाल,धर्मेन्द्र सिह, दिलीप कुमार गौड, जितेंद्र भाटिया,मायाराम चौधरी,महेश प्रताप सिंह, राजा भईया,राजकुमार सोनी,रविंद्र चौधरी, कृष्ण कुमार गुप्ता ने अपने आवास पर लोगो को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व मनाया ।
वही नगर पंचायत रुधौली, हनुमानगंज बाजार, बेलगड़ी, चैसार, ओवरीडीहा, हरिहरपुर, टरौठी, कुसम्ही कुवंर, महुआर, भितेहरा, नसीबगंज, चमनगंज, दसिया, कुड़ी चौराहा, पड़री, पकरी चौराहा, मथुरापुर, सगरा, मानिकचन्द चौराहा, गंधरिया गजराज, सगरा परसोहिया, मुंगरहा, बरगदवा, बनकटिया, बहादुरपुर, बरवा,सहित आदि जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से होली का पर्व मनाया गया ।
सुरक्षा में ये लोग रहे उपस्थित
एसडीएम आनन्द सिंह श्रीनेत एवं सीओ प्रीति खरवार, तहसीलदार केशरी नन्दन त्रिपाठी, रूधौली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार एवं वाल्टरगंज एसओ नारायण लाल श्रीवास्तव पूरे क्षेत्र में मोबाइल पर बने रहे । इस दौरान एसआई राजेन्द्र यादव, एसआई श्रीराम सिह, एसआई वकील यादव सहित आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रही।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment