Mar 26, 2023

जानिए सात दिवसीय वोटिंग में किस थाने ने मारी बाजी

 



 गोंडा-अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के नेतृत्व में दिनांक 11.03.2023 से दिनांक 17.03.2023 तक चलाए गए 07 दिवसीय पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम (डायरेक्ट पोल, ट्वीट पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, आईजीआरएस, एफआईआर पंजीकरण, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन) के संबंध में जनपद गोंडा के समस्त थानों की वोटिंग कराई गई थी जिसमे थाना कोतवाली देहात के निवासियों ने वोटिंग कर थाना को0 देहात पुलिस की कार्यशैली की सराहना की तथा थाना को0देहात ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व थाना धानेपुर ने द्वितीय स्थान, थाना उमरीबेगमगंज ने तृतीय स्थान, थाना कोतवाली नगर ने चतुर्थ स्थान व थाना कटराबाजार ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है।

      समस्त थानों के लोगो द्वारा की गई वोटिंग/फीडबैक के लिए गोंडा पुलिस की ओर से सभी जनपद वासियों को धन्यवाद, गोंडा पुलिस समस्त प्रकरणों में त्वरित व निष्पक्ष कार्यवाही, सुरक्षा हेतु आपकी सेवा में सदैव तत्पर है । जनपद के समस्त थानों द्वारा प्राप्त किए गए डायरेक्ट पोल वोटिंग/फीडबैक का विवरण निम्नवत है-

No comments: