Dec 17, 2025

भेड़िए की दहशत से गांवों में रात का पहरा, सफाई कर्मियों की टीम कर रही कमिंग

 भेड़िए की दहशत से गांवों में रात का पहरा, सफाई कर्मियों की टीम कर रही कमिंग

जन जागरूकता और ग्रामीणों की सुरक्षा पर प्रशासन का विशेष जोर

कैसरगंज /विकासखंड कैसरगंज अंतर्गत भेड़िया प्रभावित गांवों में लगातार हो रही घटनाओं के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। गौडहिया नंबर एक, दो, तीन और चार गांवों में सफाई कर्मचारियों की टीम की रात के समय ड्यूटी लगाकर नियमित रूप से कमिंग कराई जा रही है, ताकि ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा सके।खंड विकास अधिकारी कैसरगंज के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बृजेश सिंह के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की टीम गांवों के प्रत्येक मजरे में दिन और रात दोनों समय भ्रमण कर रही है। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा लाउडस्पीकर व व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे अपने छोटे बच्चों को किसी भी परिस्थिति में अकेला न छोड़ें। रात के समय बच्चों को घर के अंदर ही सुलाएं, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने दें तथा घरों के दरवाजे अच्छी तरह बंद करके सोएं। इसके साथ ही संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल ग्राम प्रधान या प्रशासन को सूचना देने की बात भी कही जा रही है।सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बृजेश सिंह ने बताया कि भेड़िए की दहशत को कम करने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू की गई है। सफाई कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित रूप से कमिंग करें और ग्रामीणों को हर स्तर पर जागरूक करें। इस पहल से ग्राम पंचायत के मजरों में लोगों को सुरक्षा का एहसास हो रहा है और भय का माहौल धीरे-धीरे कम हो रहा है।

No comments: