गोंडा -पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 26.03.2023 को क्षेत्राधिकारी तरबगंज के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0स0 510/2022, धारा 323, 504, 506, 307 भादवि का वांछित आरोपी अभियुक्त व थाना नवाबगंज का हिस्ट्रीशीटर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गब्लू सिंह को गिरफ्तार कर उसके निशादेही पर अवैध तमंचा बरामद किया गया । उक्त अभियुक्त ने थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत बच्चो-बच्चो की कहासुनी को लेकर अभियुक्त ने वादी अश्वनी कुमार को मारने पीटने लगा तथा जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचा से फायर कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
नाम व पता अभियुक्त
01. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गब्लू सिंह पुत्र स्व0 धर्मराज सिंह निवासी ग्राम चौखड़िया थाना नवाबगंज, गोण्डा।
बरामदगी
01. 01 अदद अवैध तमंचा .12 बोर
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 510/22 धारा 323, 504, 506, 307 भा0द0वि0 व 3/25 आर्मस एक्ट थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता
अति0प्र0नि0 अरविन्द यादव मय टीम थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गब्लू सिंह (हिस्ट्रीशीटर)
01. मु0अ0सं0 369/14 धारा 307/302 भा0द0वि0 थाना वजीरगंज, जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0 269/14 धारा 327/504/506 भा0द0वि0 थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0 355/14 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0 361/15 धारा 3/14 यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
05. मु0अ0सं0 421/15 धारा 394/411/504/506 भा0द0वि0 थाना नवाबंगज, गोण्डा।
06. मु0अ0सं0 474/15 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना नवाबगंज, गोण्डा।
07. मु0अ0सं0 612/15 धारा 147/148/149/352/307 भा0द0वि0 थाना नवाबगंज, गोण्डा।
08. मु0अ0सं0 16/17 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना नवाबगंज, गोण्डा।
09. मु0अ0सं0 67/19 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना नवाबगंज , गोण्डा।
10. एनसीआर 283/19 धारा 323/504 भा0द0वि0, गोण्डा।
11. मु0अ0सं0 274/20 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना नवाबगंज, गोण्डा।
12. मु0अ0सं0 510/22 धारा 323/504/506/307 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज, गोण्डा।
No comments:
Post a Comment