Mar 11, 2023

डमफर ने बाइक सवार को कुचला,मौके पर ही दर्दनाक मौत,कर्नलगंज की तरफ आ रहे थे दोनो वाहन

गोण्डा - हाइवे पर वाहन चलाते समय जरा भी असावधानी जीवन को संकट में डाल सकती है और दुर्घटना में किसी की मौत भी हो सकती है। कुछ इसी तरह का सड़क हादसा करनैलगंज - गोण्डा  हाइवे पर शनिवार को देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बालपुर पुल के निकट उस वक्त हुआ जब करनैलगंज की तरफ आ रहे दो वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार को गोण्डा की तरफ से  करनैलगंज की ओर आ रहे अनियंत्रित डमफर की चपेट में आने से एक बाइक सवार 15वर्षीय बालक जो पीछे बैठा था घायल होकर मरणासन्न हो गया और  देखते ही देखते कुछ ही देर में उसने मौके पर ही दम तोड दिया। घटना के बाद डंफर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई। मृतक देहात कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत ठाकुरापुर (पछूपुरवा) का रहने वाला बताया जा रहा है।

No comments: