Mar 25, 2023

जमीनी विवाद को लेकर कर दी पिटाई,टीनशेड तोड़कर किया नुकसान,मुकदमा दर्ज

जमीनी विवाद को लेकर कर दी पिटाई,टीनशेड तोड़कर किया नुकसान,मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा 
परसपुर गोण्डा।। कोतवाली कर्नेलगंज के ग्राम प्रतापपुर निवासी अरुण कुमार सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि थाना परसपुर के ग्राम बरदहा में गाटा संख्या 227/0.016 हे0 बरतरा निवासी श्रीपाल पुत्र देवनरायन व राम जियावन पुत्र जोधे से सम्पूर्ण अंश बैनामा लिया था जिस पर हल्का लेखपाल द्वारा पैमाइश कर कब्जा भी दिलाया गया। पीड़ित उसी जमीन पर मिट्टी पटाई करने के उपरांत निर्माण कार्य कर रहा था कि 22मार्च को दोपहर तकरीबन 12 बजे अचानक विपक्षीगण एक राय होकर भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लात घूँसा से मारने पीटने लगे तथा टीन शेड तोड़कर नुकसान कर दिये, जबरन उक्त मूल्यवान जमीन पर कब्जा कर लिये। जिससे पीड़ित को काफी चोटें आई।पीड़ित द्वारा हल्ला मचाने पर गांव के लोंगो ने पहुंचकर बीच बचाव कराया जिस पर विपक्षियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दिया।जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस चौकी शाहपुर में तुरंत दी गयी। पीड़ित का कहना है कि विपक्षियों के ऊपर पूर्व से ही तकरीबन आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बरदहा निवासी रोहित तिवारी,मोहित तिवारी,राहुल तिवारी एवं हरिशंकर तिवारी के खिलाफ मारपीट कर नुकसान पहुंचाने की धारा 504/506/427/327 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
       इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर बरदहा निवासी चार लोंगो के विरुद्ध विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक सत्येंद्र वर्मा को सौंपी गई है।

No comments: