Mar 24, 2023

तीन उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की हुई नियुक्ति

दिल्ली - शुक्रवार को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा तीन उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई। इस प्रकार श्री प्रीतिनकर दिवाकर को मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय यूपी,श्री रमेश सिन्हा को मुख्य न्यायाधीश  छत्तीसगढ़  तथा श्री के विनोद चंदरन को मुख्य न्यायाधीश पटना, बिहार बनाया गया।

No comments: