Mar 7, 2023

होली की पूर्व संध्या पर सकरौरा में धूमधाम से मनाई गई होली


 करनैलगंज/गोण्डा - होली के पावन अवसर पर सरयू तट के पास नगरवासियो ने जम कर उड़ाए गुलाल और नृत्य ,गीत से इस दिन होली वसंत के आगमन और फाल्गुन के हिंदू कैलेंडर महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा की शाम से शुरू होकर एक रात और एक दिन तक चलता है। अगर बात इंगलिश कैलेंडर की करें तो यह त्योहार मार्च के मध्य (Middle of March) में आता है.हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि पर प्रदोष काल में होलिका दहन किया जाता है फिर इसके अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि पर रंगों वाली होली खेली जाती है। हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व होता है। होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार होली के दिन कुछ उपाय किए जाते हैं जिसको करने पर घर पर हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। पहली शाम को होलिका दहन या छोटी होली और अगले दिन होली मनाई जाती है ।इस अवसर पर मार्शल स्टालिन,अमरेश मौर्य,विजय यादव, गणेश पांडेय समाज सेवी,संतोष पांडेय,संतराम विश्वकर्मा,हृषिकेश पाठक,शिवभगवान शाह और नगर के अन्य सम्मानित लोगो ने रंगों के साथ खूब खेली होली और मिठाइयां बांटी।

No comments: