Mar 5, 2023

घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए ये जनाब पेशकार साहब,भेजे गए जेल

 

गोण्डा - पांच हजार की रिश्वत खोरी जी का जंजाल बन गई और अंततः जेल भी जाना पड़ा। शनिवार को एंटी करप्शन की टीम ने तरबगंज तहसीलदार के पेशकार को बैनामें के दाखिल ख़ारिज मामले में 5000 रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था और आरोपी पेशकार को नवाबगंज थाने में लाकर मुकदमा दर्ज करा दिया।

 जानकारी के मुताबिक नवाबगंज क्षेत्र के महंगूपुर निवासी कृष्णभूषण पाण्डेय ने दो बीघा जमीन का बैनामा करीब तीन वर्ष पूर्व कराया था और उसके दाखिल ख़ारिज हेतु तहसीलदार तरबगंज के पेशकार संतोष कुमार रावत ने घूस की मांग की थी। आखिर में हर तरफ से परेशान पीड़ित ने एंटी करप्शन की टीम से मामले की शिकायत की और इसी क्रम शनिवार को एंटी करप्शन की टीम ने पेशकार संतोष कुमार रावत को तरबगंज चौराहे से 5000 रू. लेते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ़्तारी के दौरान गोरखपुर एंटी करप्शन की टीम के प्रभारी निरीक्षक शिवमनोहर यादव, निरीक्षक यू०पी० सिंह,उप निरीक्षक नीरज सिंह, मुख्य आरक्षी चंद्रभान वर्मा,चालक शैलेन्द्र सिंह व अयोध्या टीम के धनंजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक,राघवेंद्र सिंह तथा रावेन्द्र कुमार सिंह उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार,आरक्षी संदीप शुक्ला मौजूद रहे। मामले में प्रभारी निरीक्षक करुणा कर पाण्डेय ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल के लिए रवाना किया गया है।

No comments: