Breaking






Mar 19, 2023

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही




 गोंडा- पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल- 21 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।


07 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना खोड़ारे पुलिस ने 06, थाना मनकापुर पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।



अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही


01. थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

01. श्रीमती केवला पत्नी जगतराम निवासी भोपालपुर चौबे थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 128/23, 02. ननकू पुत्र रामअशीष निवासी खटिकनपुरवा मौजा भुड़कुड़ा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 19 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 130/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

02. थाना मनकापुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

01. ओमप्रकाश यादव पुत्र श्यामलाल निवासी खुशहाली जोत अशरफपुर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 168/23, 02. माला पत्नी बड़कऊ निवासी ग्राम महुआडीह अशरफपुर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 169/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

No comments: