Breaking





Mar 9, 2023

होली मिलन में फायरिंग चला चाकू व डंडा,दो हमलावर अरेस्ट,चाकू बरामद

गोण्डा - बीते बुधवार को थाना छपिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढढ़ौवा निवासी अनिल मिश्रा पुत्र महादेव मिश्रा ने थाना छपिया पर लिखित सूचना दी कि होली मिलन हेतु उसके घर पर कुछ लोग आए हुए थे । इसी बीच विपक्षीगण एक राय होकर जान से मारने की नियत से हमारे घर पर आए व चाकू, डंडा से मारे पीटे है तथा कट्टा फायर कर घायल कर दिए है । उक्त सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में थाना छपिया में टीमें गठित की गयी थी। उक्त निर्देश के क्रम में गुरुवार को थाना छपिया पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0स0 65/2023, धारा 323, 324, 307 भादवि का वांछित आरोपी अभियुक्तगण 01. आलोक शुक्ला व 02. अमित शुक्ला उर्फ टाइपिंग को गिरफ्तार कर लिया गया है ।तथा उसके कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगण ने थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत होली मिलन के दौरान अपने सहयोगियों के साथ एक राय होकर जान से मारने की नियत से चाकू, डंडा से मारे पीटे तथा कट्टा फायर कर घायल कर दिए थे । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

नाम व पता अभियुक्तगण

01. आलोक शुक्ला पुत्र स्व0 राधेश्याम शुक्ला निवासी ढढौवा थाना  छपिया जनपद गोंडा ।
02.  अमित शुक्ला उर्फ टाइपिंग पुत्र स्व0राधेश्याम शुक्ला निवासी ग्राम ढढौवा थाना छपिया जनपद गोंडा ।

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0स0 65/2023, धारा 323, 324, 307 भादवि व  4/25 आर्म्स एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीम

उ0नि0 राकेश कुमार ओझा मय टीम थाना छपिया जनपद गोण्डा। 

अभियुक्त अमित शुक्ला उर्फ टाइपिंग पुत्र स्व0राधेश्याम शुक्ला का अपराधिक इतिहास 
01. मु0अ0स0 108/21 धारा 307, 504, 506 भादवि थाना परसुरामपुर जनपद बस्ती।
02. मु0अ0स0 483/20 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0स0 229/21 धारा 4/25 आर्मस एक्ट  थाना छपिया जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0स0 228/21 धारा एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा।

No comments: