Breaking







Feb 1, 2023

करनैलगंज : तहसील में दलालों के प्रवेश और भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता लामबंद

 

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार,और दलालों के प्रवेश से अजीज अधिवक्ताओं ने बुधवार को तहसील में जमकर हंगामा काटा और प्रशासन विरोधी नारे बाजी की। बुधवार को करनैलगंज तहसील में  आक्रोशित अधिवक्ताओं खूब नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान कई आरोप लगाते हुए त्वरित कार्यवाही के लिए अपनी आवाज बुलंद की। अधिवक्ताओं ने कहा कि इस तहसील परिसर में दलालों का बोलबाला है। प्रशासन पर बंधक बैनामा का दाखिल खारिज न करने का भी आरोप लगाया गया। इतना ही नहीं अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं को सम्मान न देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए। आन्दोलन की अगुवाई कर रहे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रताप बली सिंह ने बताया कि तहसील में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है, यहां केवल दलालों का ही बोलबाला है अधिकारी अधिवक्ताओं का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सीघ्र कार्यवाही नहीं होती तो अधिवक्ता साथी अपना आंदोलन तेज करेगे।

No comments: