Feb 20, 2023

घने कोहरे के चलते लखनऊ -दिल्ली हाइवे पर दो दर्जन गाडियां आपस में भिड़ीं, एक की मौत डेढ़ दर्जन घायल।

 हापुड़ में सोमवार सुबह कोहरे के चलते दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर गाड़ियां एक-एक करके आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।  भीषण हादसे की सूचना पर पुलिस के साथ- साथ एम्बुलेंस की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत राहगीरों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा अल्लीपुर बाईपास के पास हुआ।

दुर्घटना की वजह से राजमार्ग पर तीन किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है। पुलिस क्रेन, जेसीबी और राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करा रही है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र और क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया भी पहुंच गए है  प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने बताया, 'हम लोग बृजघाट से आ रहे थे। हम लोगों के सामने चार- पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसके चलते हम लोग रुक गए। उसके बाद पीछे से एक तेज रफ्तार में जयपुर डिपो की बस आई। वो मेरी गाड़ी टक्कर मारते हुए तीन चार गाड़ियों से टकरा गई। हम लोग बाल-बाल बच गए। लेकिन हमारी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।"

No comments: