जरवलरोड़/बहराइच - मंगलवार को दोपहर में दो बसें आपस में टकरा गई जिसमें कई यात्री घायल हो गए। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर में रिठौरा के पास बहराइच से लखनऊ जा रही (बलरामपुर डिपो UP 47 T 2518) व गोंडा डिपो UP 43 T 4331 लखनऊ से गोंडा वापस लौटते समय आपस में टकराकर गई। दोनो रोडवेज बसो के आपस मे टक्कर हो जाने के कारण कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची जरवल रोड़ थाने की पुलिस द्वारा घायलों को बाहर निकलवाकर अस्पताल भेजवाया गया। बस मे बैठे घायल व्यक्तियो का विवरण निम्नवत है -
1. श्रीराम मौर्य पुत्र रामहेतु मौर्य उम्र 70 वर्ष निवासी मानकोट थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर मो0न0-9956944539
2. अमर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी तिवारीपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा मो0न0- 7310040071
3. प्रेमचन्द्र शर्मा पुत्र रामसुमिरन शर्मा उम्र 59 वर्ष निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर मो0न0-6392415492
4. अतुल सिह पुत्र रामवरन सिह निवासी सम्भलपुरवा थाना परसपुर जनपद गोण्डा मो0न0-7703064053
5. विनोद यादव पुत्र धनीराम यादव निवासी घुघुरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर मो0न0-780077449
6. मधु चौहान पत्नी मनोज चौहान निवासी वजीरगंज थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ मो0न0-9580426176
7. फर्जाना पुत्री गौश महोम्मद निवासी ढोढरी थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर ।
8.बाल अहमद पुत्र अब्दुल अहमद निवासी स्टेशन रोड थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर मो0न0-9919611471
9.छेदाना पत्नी अलीम निवासी जरवल कस्बा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच मो0न0-97945654400
10. सुशील कुमार गुप्ता पुत्र रामसागर गुप्ता निवासी हिन्दु पुरवा कैसरगंज जनपद बहराइच मो0न0-8528201030
11.नईम अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी कौवापुर थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर मो0न0-9956040138
12.नरायण मिश्रा निवासी गौरीगंज थाना परसपुर जनपद गोण्डा मो0न0-7860301734
13. शकील अहमद पुत्र महबूब निवासी बाजदारी जरवल कस्बा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच मो0न0-9795534289
No comments:
Post a Comment