जरवलरोड थाना प्रभारी के नेतृत्व में धनसरी पंचायत भवन में आगामी होली व शबे बरात त्यौहार को लेकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
![]() |
जरवल बहराइच- विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धनसरी में स्थापित पंचायत भवन में होली व शबे बरात त्यौहार को लेकर एक बैठक का आयोजन धनसरी व मनेहरा के संभ्रांत आम व्यक्तियों को बुलाकर किया गया/ मुख्य अतिथि - राजेश कुमार सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता इमरान अहमद प्रधान मनेहरा ने किया/ कार्यक्रम का संचालन पंडित अशोक मिश्रा "अन्ना भैय्या" वरिष्ठ पत्रकार ने किया/ कार्यक्रम के आयोजक नंदलाल वर्मा कोटेदार प्रतिनिधि रहें/
![]() |
जरवलरोड थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने इस होली त्यौहार को शन्ति पूर्ण तरीके से मनाने हेतु अपील किया तथा मनेहरा में स्थापित मस्जिद के बगल से जुलूस ले जाने की परंपरा बरकरार रहेगी डीजे पर प्रतिबंध रहेगा अथवा आने वाले त्यौहार में धनसरी के रास्ते ईद मिलादुन्नबी त्यौहार में भी गांव के भीतर डीजे प्रतिबंधित रहेगा इस विषय को लेकर लिखित में आपसी समझौता भी गांव वालों की वार्ता से हुआ/ वर्षों से चला आ रहा मनेहरा और धनसरी जूलुस आदि को लेकर आपस में कुछ मनमुटाव था जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के अथक प्रयास से दूर किया गया/
![]() |
भाकियू जिलाध्यक्ष धर्मचंद्र महेश ने कहा कि इस बार होली के त्यौहार में सभी लोग अबीर गुलाल का प्रयोग करें और कोई ऐसा रंग ना लगाएं जिससे त्वचा को हानि पहुंचे और परिजनों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने बच्चों पर नजर बनाए रखें/
इस मौके पर- पवन कुमार सिंह पुलिस उप निरीक्षक, प्रदीप कुमार पुलिस आरक्षी, शिवानी त्रिपाठी पुलिस आरक्षी, अश्विनी पाठक पुलिस आरक्षी, मोहित कुमार मिश्रा पंचायत सहायक, सुधीर कुमार अवस्थी, अखिलेश कुमार पासवान, दीपांकर यादव, राजकुमार वर्मा, अनिल कुमार अवस्थी, अमित कुमार वर्मा प्रधान प्रतिनिधि धनसरी, मोल्हे कुमार गौड़, मोती लाल गौतम, राजेश कुमार वर्मा, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद आबिद, सूरज वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, दीपक गौड़ क्षेत्र पंचायत सदस्य, मोहम्मद खालिद कोटेदार प्रतिनिधि मनेहरा सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद/
No comments:
Post a Comment