रोडवेज बस के आमने सामने की टक्कर से दो दर्जन गंभीर रूप से घायल,
![]() |
तीन मेडिकल कालेज रेफर
(जरवल/बहराइच) थाना जरवल रोड के अंतर्गत लखनऊ बहराइच हाईवे रिठौढा मोड़ के पास तेज रफ्तार बलरामपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोण्डा जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस की आपस में टक्कर हो गई।टक्कर लगने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने बच्चा राम मौर्य (65) बलरामपुर, इकबाल अहमद (62) बलरामपुर ,विनोद कुमार यादव (38) बलरामपुर, सुरेश मौर्य (37) बहराइच, अतुल सिंह (28) परसपुर गोंडा, नारायण दास मिश्रा (32) परसपुर गोंडा, मधु (40) गोलागंज लखनऊ ,अमर सिंह(35) तिवारी पुरवा गोंडा ,मिस्बा (6) बलरामपुर ,रईसा (50) बलरामपुर, फरजाना (16) बलरामपुर, प्रेमचंद शर्मा (59) बलरामपुर, नईम मोहम्मद (55) बलरामपुर, पुष्पा देवी (45) चूड़ी मार्केट बलरामपुर, विक्की (18),सकील अहमद (40) जरवल बहराइच, छेदाना (60) जरवल बहराइच समेत दो दर्जन घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद डॉक्टरों ने अतुल सिंह, नारायण दास मिश्रा, नईम अहमद की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है। सीएचसी अधीक्षक निखिल सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज किया गया है।तीन की हालत गम्भीर थी,जिन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
![]() |
No comments:
Post a Comment