गोंडा-जिला अंधता निवारण समिति गोडा के तत्वाधान में अयोध्या नेत्र चिकित्सालय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधर मऊ में एक स्क्रीनिंग नेत्र शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अनेकों नेत्र संबंधी बीमारियों का इलाज किया गया, एवं मोतियाबिंद योग्य पाए गए मरीजों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के वाहन द्वारा अयोध्या श्रीमान अधीक्षक dr s p वर्मा महोदय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुपरवाइजर ओझा जी, फार्मासिस्ट व क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं के सहयोग से उन्हें भेजा गया,उक्त आशय की जानकारी नेत्र परीक्षण अधिकारी ए के गोस्वामी द्वारा दी गई,बताया की कुल 127मरीजों की जांच वा इलाज किया गया, एवं ऑपरेशन योग पाए के मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन हेतु भेजा गया, मैं वहां पर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण एवं ऑपरेशन संबंधी सभी दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
ऑपरेशन योग मरीज शांति देवी, मालती देवी, शिव कुमार, प्यारेलाल,राजेंद्र जुग्रा, जुमला,अब्दुल रहीम, शांति देवी, अनुषा, खैरुल निशा, शिवराम, हरिराम, महादेव प्रसाद, रामप्रसाद, राजदेव, सुमित्रा देवी, पन्नालाल, आदि मरीज भेजे गए।
No comments:
Post a Comment