पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश में क्षेत्राधिकारी कैसरगंज ने थाने पर की पुलिस स्टॉप गोष्टी दिए आवश्यक दिशा निर्देश
![]() |
बहराइच /कैसरगंज क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना कैसरगंज में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह व समस्त उपनिरीक्षक व बीपीओ तथा महिला आरक्षी की उपस्थिति में थाना कैसरगंज पर त्योहार होली, शबे बरात व बोर्ड परीक्षा तथा अपराध के संबंध में गोष्टी की गई जिसमे क्षेत्राधिकारी द्वारा चेक लिस्ट दिया गया जिसमे बीपीओ द्वारा मुताबिक अधिकारीगण के आदेश सप्ताह में दो बार अपने अपने बीट में जाने के पश्चात चेक लिस्ट को भरकर वापसी में मुताबिक चेक लिस्ट जीडी में सूचना देने के साथ-साथ अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश दिए गए।
![]() |
No comments:
Post a Comment