Breaking












Feb 14, 2023

बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई, मुख्यमंत्री योगी नकलविहीन परीक्षा हेतु दृढ़संकल्पित ।

16 फरवरी से उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अफसरों के साथ बैठक की। बोर्ड परीक्षा में सख्ती बरतने का आदेश दिया। नकल करते हुए पकड़े जाने पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की बात कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसी किसी भी घटना में शामिल होने पर कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर पहली बार अधिकारियों को आदेश दिया कि जिलाधिकारियों की ओर से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया जाएगा। वह परीक्षा खत्म होने के बाद जिलाधिकारी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट करेंगे, ताकि प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी उक्त को हो सके। वहीं परीक्षा की कांपियों की सख्त निगरानी के लिए पहली बार प्रधानाचार्य कक्ष से अलग स्ट्रांग रूम बनाया जाए। साथ ही कॉपियों को डबल लॉक अलमारी में रखा
जाए और उसकी निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी से की जाये।

सभी जिलों में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के बाद एग्जाम से पहले उनका सख्ती का प्रशिक्षण किया जाए। इसके साथ ही जिला में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों का भी प्रशिक्षण कराया जाये। वहीं परीक्षा में बाधा डालने व व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाए और उनकी संपत्ति कुर्क की जाए।

No comments: