Breaking





Feb 18, 2023

महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करते समय पांच एमबीबीएस छात्र डूबे, ढूंढने के गोताखोर बुलाये गये।

बदायूं में महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करने आए एमबीबीएस तृतीय वर्ष के पांच छात्र डूब गए। इनमें से दो छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं तीन छात्रों का अभी पता नहीं चला हैं। गोताखोरों की सहायता से लापता छात्रों की तलाश की जा रही है। बाहर निकाले गए दोनों छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक छात्र की हालत गंभीर है और उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है।

पांचों छात्र शुक्रवार की रात तकरीबन एक बजे कछला घाट पर नहाने के लिए आए थे। तभी गहराई का अंदाजा नहीं होने से अचानक सभी छात्र डूबने लगे। उनके चीखने-चिल्लाने पर आस-पास स्नान कर रहे लोगों की उन पर नजर पड़ी। इस पर कुछ लोगों ने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी।

राजस्थान के भरतपुर के निवासी अंकुश उम्र तेईस वर्ष और गोरखपुर के बाइस वर्षीय प्रमोद यादव को मौजूद लोगों ने बचा लिया है। वहीं हाथरस के निवासी नवीन सिंह सेंगर (22), बलिया के पवन यादव (24) और जौनपुर के जय मौर्य (26) की गंगा में गोताखोरों से तलाश कराई जा रही है।

No comments: