Breaking





Jan 23, 2023

स्वास्थ्य मंत्रालय ने विटामिन ए के वितरण पर लगायी रोक, शिकायत मिलने पर एहतियातन उठाया कदम।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आपूर्ति हो रही विटामिन ए की सिरप बोतल में ही जमने लगी थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सिरप पर तत्काल रोक लगा दी। सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजी गई विटामिन-ए की दवा वापस जिला स्तरीय स्टोर में मंगाई जाए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय द्वारा भेजे गए पत्र में बताया किया गया है 100ML की बोतल वाली इस विटामिन-ए की दवा को अग्रिम आदेश तक किसी भी दशा में लोगों में वितरित ना की जाएं । सभी एएनएम से यह सीरप वापस मंगाकर जिला स्तरीय स्टोर में सुरक्षित रखा जाए
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय के अनुसार, प्रदेश के सभी जनपदों में 28 दिसंबर से विटामिन-ए संपूरण कार्यक्रम का आयोजन चलाया जा रहा है। इसी के लिए मेसर्स जेपी इंड्रस्टीज की ओर बैच नंबर VPS-018 सप्लाई (विटामिन-ए) प्रदेश के सभी जनपदों में भेजी गई थी। परंतु विभिन्न जनपदों से प्राप्त शिकायतें के मुताबिक यह लिक्विड वाली सिरप बोतल में ही जमने लगी है। इसका आमजन की सेहत पर असर न पड़े इसके लिए इसके वितरण पर तत्काल रोक लगा दी गई है 

No comments: