Jan 20, 2023

छात्र हितार्थ एलबीएस प्रशासन ने मांगा मीडिया से सहयोग




गोण्डा - छात्रों के व्यक्तित्व विकास और सामाजिक जागरूकता को लेकर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ,छात्र हितों में महाविद्यालय प्रशासन ने मीडिया कर्मियों से सहयोग मांगा है। उक्त जानकारी देते हुए एल बी एस कालेज के मुख्य नियंता डा.श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि कालेज में  पठन-पाठन के अतिरिक्त विभिन्न पाठ्य सहगामी गतिविधिया वर्ष भर चलती रहती हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्र / छात्राओं में व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ सामाजिक का विकास होता है। ऐसे कार्य में मीडिया की भी अहम भूमिका रहती है,मीडिया के माध्यम से सामाजिक जनजागरूकता का कार्यक्रम सफलता प्राप्त करता है।
 उन्होंने इस विषय पर आगामी 21 जनवरी को पूर्वाहन 11:30 बजे महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की सफलता हेतु मीडिया से सहयोग की अपील की है।

No comments: