Breaking





Jan 7, 2023

जमीनी विवाद में मारपीट,तीन महिला समेत चार नामजद

जमीनी विवाद में मारपीट,तीन महिला समेत चार नामजद

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा। थाना क्षेत्र परसपुर के पुरबिहन पुरवा मरचौर निवासी लक्ष्मी पाठक पत्नी राजकिशोर पाठक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीनी रंजिश के विवाद को लेकर 25 दिसंबर 2022 की सुबह नौ बजे विपक्षीगण गाली गलौज करते हुये मुक्का थप्पड़ लात घूंसा डण्डा से मारने पीटने लगे। तथा घरेलू सामान तोड़कर नुकसान कर दिया।हल्ला गुहार सुनकर गाँव के लोंगों ने आकर बीच बचाव कराया तब विपक्षीगणो ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दिया। जिस डर से पीड़िता ने पुलिस को सूचना नही दिया था।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मरचौर पुरबिहन पुरवा निवासी अशोक कुमार मिश्रा, मीरा,नीतू पाठक व शैलकुमारी के खिलाफ मारपीट व समान नुकसान मामले की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
     प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सरोज का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर पर तीन महिला समेत चार नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक सुनील कुमार को सौंप दी गयी है।

No comments: