Breaking





Jan 6, 2023

रूधौली में राजस्व चौपाल का आयोजन:एडीएम

बस्ती। जिलाधिकारी के निर्देश पर रुधौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हनुमानगंज राजस्व चौपाल का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र वाजपेयी ने किया । उन्होंने चौपाल मे आये मामलों को सूनकर निस्तारण किया गया । राजस्व चौपाल में सत्रह वरासत के मामले आये । जिसको निस्तारित किया गया।    

           चौपाल मे देऊरा भूषूड़ी उर्फ रायनगर पकरी सोयम सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों के आये राजस्व से सम्बन्धित मामलो का निस्तारण किया गया । उन्होने कहाकि चौपाल के माध्यम से गांवो के छोटे और बडे मामलो का निस्तारण तत्काल करे । प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, कानूनगो ब्रह्मानंद पाठक,लेखपाल उग्रनाथ,लेखपाल जनार्दन प्रसाद, लेखपाल बिंदू वर्मा, प्रधान हैदर अली,अजीजुल्लाह,धर्मेंद्र चौधरी सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।    

बीडीओ ने चौपाल मे दी योजनाओं की जानकारी

रुधौली विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचारी कला आमबारी एवं बजहा में पचायत भवन पर चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी केदारनाथ कुशवहा ने केन्द एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचाने के लिए लोगो को बताया । उन्होने आवास, मनरेगा, पेंशन, किसान सम्मान निधी आदि योजनाओं को गिनाया।

इस अवसर पर एडीओ पंचायत शैलेंद्र त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी प्रेम प्रकाश मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश जयसवाल, राकेश यादव, राजू पाल, तुलसीराम सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा सहित आदि लोग मौजूद रहे।   


          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: