Breaking





Jan 20, 2023

सांसद कैसरगंज ने क्यों रद्द की प्रेस वार्ता, जानिए असली वजह।

आखिर क्यों कैंसिल हुई सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रेसवार्ता ?


गोण्डा - खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बीच शुक्रवार को कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेसवार्ता करने का ऐलान किया किया था जिसको लेकर उनका पक्ष जानने के लिए नंदनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज में बड़ी संख्या में देश व प्रदेश के मीडिया कर्मियों का दिन भर जमावड़ा लगा रहा।इस दौरान पहले दोपहर 12 बजे,फिर सायं 4 और फिर शाम छः बजे प्रेसवार्ता का समय दिया गया।वही उनका वक्तव्य जिसमे कहा गया था कि मैं बोलूंगा तो सुनामी आ जायेगी के व्यापक स्वरूप को जानने के लिए सोशल मीडिया व न्यूज चैनलों से लोग दिन भर चिपके रहे। लेकिन देर शाम सांसद पुत्र सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने मीडिया के सामने आकर महज दो शब्दों में सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि खेल मंत्रालय को आधिकारिक रूप से जवाब भेजा जा चुका है। अगली प्रेसवार्ता के बारे में मीडिया को शीघ्र जानकारी दी जायेगी। लोगों का मानना है कि पार्टी ने सांसद कैसरगंज को बेवजह सवालों से परहेज़ रखने के लिए कहा है राजनैतिक पंडितों का भी मानना है कि ऐसे सवाल जिनका जबाव देना पार्टी को असहज कर सकता है उससे किनारा कर लेना बेहतर होगा चूंकि खिलाड़ियों से बातचीत का दौर अभी भी जारी है और सरकार में  बैठे लोग इस विषय का सहजता से पटाक्षेप की उम्मीद लगाए हैं ऐसे कोई भी बात बनते हुए खेल को बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है।

No comments: