Breaking






Jan 22, 2023

कोतवाल ने सभी व्यवसायियों को सीसीटीवी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया

कोतवाल ने सभी व्यवसायियों को सीसीटीवी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया


बहराइच:तहसील कैसरगंज में आयोजित मीटिंग में कोतवाल साहब ने सभी प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी लगवाने तथा बंदी का पूर्व रूप से पालन करने का आदेश दिया।                                                  आज दिन रविवार को  राकेश सोनी (दद्दन) की अध्यक्षता में स्वर्णकार महासभा की मीटिंग कोतवाल दद्दन सिंह के साथ संपन्न हुई । जिसमें सर्राफा व्यवसाइयों ने अपनी समस्याएं कोतवाल साहब को बताई । कोतवाल के द्वारा सभी व्यवसायियों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया । कोतवाल साहब ने सभी व्यवसायियों को अपने मकान एवं प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया । जिससे कि चोरी जैसे मामलों पर लगाम लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी लगने से लोगों की सुरक्षा होगी तथा कोई वारदात होने पर आसानी से साक्ष्य उपलब्ध होगा । तथा यह व्यवसायियों के  हित के  लिए होगा ।सी. सी. टी. वी. कैमरे सिर्फ अपराधियों को अपराध करते समय रंगे- हाथों पकड़ने के ही काम नही आते हैं, बल्कि किसी स्थान पर कैमरों की उपस्थिति मात्र से ही अपराधी अपराध को अंजाम देने से पहले कम से कम दो बार ज़रूर सोचेगा। तथा किसी वारदात को अंजाम देने के उनके हौसले भी पस्त हो जाते हैं। दद्दन सिंह ने बताया कि रविवार को बंदी प्रशासन की तरफ से घोषित है। इसलिए सभी लोग रविवार को पूर्व बंदी का पालन करें।पालन न करने की स्थिति में सख्ती की जाएगी । जिसमें कोतवाल ने  व्यापार मंडल, सर्राफा व्यवसायियों तथा सभी की एक संयुक्त बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया, जिससे की सभी व्यवसायियों की समस्याओं का निस्तारण हो सकें । तथा सभी की सहमति से बंदी का पूर्ण रुप से पालन हो सकें  ।इस मौके पर सर्राफा महासभा के अध्यक्ष राकेश सोनी, महामंत्री संदीप सोनी, भगवानदास सोनी, सुनील सोनी, अनिल सोनी(अन्ना), अमित सोनी, पवन सोनी, सत्यम सोनी ,अनिल सोनी, दिलीप सोनी, चंदन सोनी संजय सोनी, तीरथ सोनी आदि लोग उपस्थित रहे ।

No comments: