Jan 18, 2023

पैसे के लेनदेन को लेकर महिला को पीटा, जेठ समेत तीन नामजद

पैसे के लेनदेन को लेकर महिला को पीटा, जेठ समेत तीन नामजद

आर के मिश्रा
परसपुर, गोण्डा। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम नरायनपुर जैसिंह निवासी महिला की तहरीर पर उसके जेठ व जेठ के लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
 प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम नरायनपुर जैसिंह के मजरा लालापुरवा निवासिनी शिवकुमारी पत्नी शिवकुमार लोध ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार को पैसे के लेनदेन को लेकर पीड़िता के जेठ व जेठ के लड़के ने गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ व लाठी डण्डा से मारने पीटने लगे।पीड़िता द्वारा शोर करने पर गाँव के लोंगो ने आकर बीच बचाव कराया।जिस पर जाते समय विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उसी के गाँव निवासी पवन लोध,सन्तराम व मोहित लोध के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
  इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सरोज ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर उसके जेठ सहित तीन नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक सत्येंद्र वर्मा  को सौंप दी गयी है।

No comments: