Breaking






Jan 23, 2023

पारले कंपनी क्षेत्र के ग्राम भिलोराबासु से हुआ बसंतकालीन बुवाई का शुभारंभ

 पारले कंपनी क्षेत्र के ग्राम भिलोराबासु से हुआ बसंतकालीन बुवाई का शुभारंभ 

बहराइच /प्रसेंडी -आज बसंतकालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ ग्राम - भीलोराबासु से सुरु किया गया, किसान कल्पनाथ ने 15023 की बुवाई ट्रेंच विधि से शुरुआत किया इस अवसर पर क्षेत्र के गन्ना अधिकारी शक्ति प्रताप सिंह उपस्थित रहे उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करने के लिए बताया और 15023 नई प्रजाति अधिक से अधिक लगाए इसकी पैदावार बहुत अधिक है , बीज उपचार एवं भूमि उपचार जरूर करे , ट्रेंच विधि से ही गन्ना लगाएपारले कंपनी एवं एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक ने भी किसानो से अनुरोध किया की बसंतकालीन बुवाई की शुरूवात हो चुकी है और तापक्रम बहुत अच्छा है इसलिए सभी किसान जिनके पास खेत खाली है वह गन्ना बुवाई करे और 15023 गन्ना प्रजाति ज्यादा से ज्यादा लगाए , यदि इस प्रजाति का बीज नहीं है तो पार्ले के गन्ना अधिकारियो से तत्काल संपर्क करे , बुवाई में खेत की तैयारी के समय ट्रिकोडेर्मा और पार्ले आर्गेनिक पोटाश का प्रयोग जरूर करे इस अवसर पर काफी संख्या में किसान  एवं कंपनी के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments: