Jan 6, 2023

पौष पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने त्रिमुहानी में लगाई आस्था की डुबकी

पौष पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने त्रिमुहानी में लगाई आस्था की डुबकी

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर स्थित संगम सूकरखेत पसका में त्रिमुहानी तट पर पौष पूर्णिमा स्नान को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगायी।भारी तादाद में श्रद्धालु ने स्नान दान एवं पूजन अर्चन कर भगवान बाराह के दर्शन उपरांत मेले का लुफ्त उठाया। बताते चलें कि भारी ठंडक होने के बावजूद एक महीने से कल्पवास कर रहे साधु सन्तों ने भोर पहर में मां सरयू में स्नान किया। भगवान बाराह एवं सरयू मईया के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा।,
   वहीं बच्चो ने मेले का भरपूर आनंद लिया।मेले में सर्कस,झूला,काला जादूसहित अन्य तमाम मनोरंजन के साधन रहे हैं तथा जलपान भोजन समेत दैनिक उपयोग वाली विभिन्न दुकानों पर भी भारी भीड़ लगी रही।

No comments: